(Bhiwani News) लोहारू। पुस्तकें विद्यार्थियों के जीवन में नई रोशनी का संचार करती हैं और विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है। हमें पुरानी पुस्तकें बुक बैंक में भेंट करनी चाहिए जिससे जरूरतमंद बच्चे उसका लाभ उठा सकें। यह विचार समाजसेवी संजय खण्डेलवाल ने प्रयास-एक कोशिश सामाजिक संगठन के द्वारा संचालित नि:शुल्क बुक बैंक में प्रवक्ता रेनू शर्मा द्वारा पुस्तकें भेंट करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए व्यक्त किए । प्रवक्ता रेनू शर्मा ने आमजन से बुक बैंक में पुस्तकें भेंट करने की अपील की।
इस अवसर पर प्रयास एक कोशिश सामाजिक संगठन के संस्थापक मास्टर पवन स्वामी ने कहा कि बुक बैंक एक सराहनीय पहल है और जिन बच्चों के पास अपने घरों में पिछले वर्ष की पुस्तकें रखी है वे बुक बैंक में भेंट कर सकते है और जो पुस्तकें बुक बैंक में उपलब्ध है वे नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।
यह सेवा पूर्णत: नि:शुल्क है। शहीद भगत सिंह कल्याण समिति के प्रधान जगदीश जायलवाल ने बताया कि बुक बैंक एक अद्भुत पहल है और जरूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभदायक है। बुक बैंक के संयोजक रिंकू कुमार ने बताया कि बुक बैंक पिछले 4 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा है। यह बुक बैंक शनिवार और रविवार को खुला रहता है और कोई भी विद्यार्थी यहाँ से उपलब्ध पुस्तकें नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है और घरों में रखी आवश्यकता से अधिक पुस्तकें या पिछले वर्षों की पुरानी पुस्तकें भेंट कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Jind News : डाहौला में दरगाह पट्टी कालोनी के लोगों को सात महीने से पीने के पानी के लाले, लोगों ने जताया रोष
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : भाजपा नेता ने ग्रुप सी व डी की नौकरियों में चयनित युवाओं को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी