(Bhiwani News) भिवानी। सैनी कल्याण परिषद द्वारा शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को स्थानीय महम गेट स्थित बेगा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए डा. कुलदीप सैनी ने करते हुए कहा कि एक स्वस्थ इंसान को रक्तदान जरूर करना चाहिए।

जिससे वो स्वयं तो स्वस्थ रहता ही है एवं दुसरों की जान भी बचाता है। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल के सीएमओ डा. रघुबीर शांडिल्य एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल के ब्लड बैंक से डा. मोनिका सांगवान पहुंचे। शिविर के सफल आयोजन में प्रधान भूप सिंह सैनी, कोषाध्यक्ष राजकुमार सैनी, महासचिव सुरेंद्र सैनी, ठेकेदार राधेश्याम सैनी, आजाद सैनी, अधिवक्ता निरंजन सैनी, अधिवक्ता दीपक सैनी, मा. मनोज, सुनील सैनी, सुरेश सैनी, सुरजीत सैनी, बलवंत सैनी, धर्मेंद्र, नवनीत, यशपाल, सिद्र्धाथ, नरेश सोनी, ठा. शुभ सिंह, प्रमोद, योगेश, दीपक आदि उपस्थित रहे।