- युवा पीढ़ी को समाजसेवा की ओर प्रेरित करते है महापुरुषों की स्मृति में रक्तदान शिविर : डॉ. राजू मेहरा
(Bhiwani News) भिवानी। महान स्वतंत्रता सेनानी व आजाद हिंद फौज के चीफ कमांडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित फ्रीडम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बतौर मुख्यअतिथि परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, सलाहकार समिति के सदस्य व राज्य आयुक्त मानवाधिकार डा. राजू मेहरा जताई ने शिरकत की। इस दौरान 30 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हे मुख्यअतिथि द्वारा बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने स्वयं भी रक्तदान किया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन कर्तव्य और मानवता की प्रेरणा देता है
इस मौके पर डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन कर्तव्य और मानवता की प्रेरणा देता है तथा उनकी जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर उनकी इसी विचारधारा को जीवित रखने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास के साथ युवा पीढ़ी को समाजसेवा और जागरूकता की ओर प्रेरित करते है।
रक्तदान से अस्पतालों और ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है
वही रक्तदान शिविर जैसे समाजसेवा के कार्य लोगों को एकजुट करने का अवसर प्रदान करता है। यह नेताजी के एकता और भाईचारे के संदेश को मजबूती देता है। डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि रक्तदान से अस्पतालों और ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है। यह विशेष रूप से गंभीर बीमारियों, दुर्घटनाओं, सर्जरी और अन्य चिकित्सा स्थितियों में अनमोल साबित होता है।
इस अवसर पर आईएचआरसीसीसी जिला चेयरमैन जय सिंह खरकिया, जिला चेयरमैन विनोद जांगड़ा, अनुज यादव, रविंद्र वैध, कश्मीर कड़वासरा, नरेंद्र भैणी, रणबीर, कुलदीप ढाणा नरसान, भूपी धनाना, बलराज प्रेमनगर, भीष्म जताई, ओमवीर पटवारी रोहनात, अनूप खरक, प्रदीप खरक, नितिन कुमार सहित फ्रीडम ब्लड बैंक टीम से डा. संदीप, सतीश, नरेंद्र, योगेश जांगड़ा, राहुल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रामलला की पुर्नप्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने पर हनुमान जोहड़ी मंदिर में 50 दिवसीय कार्यक्रम शुरू