Bhiwani News : पहाड़ी गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 यूनिट रक्त एकत्रित

0
113
Bhiwani News : पहाड़ी गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 यूनिट रक्त एकत्रित
रक्तदान शिविर में रक्तआताओं को बैज लगाते हुए एसडीएम व आयोजक।
  • रक्तदान का कोई विकल्प नहीं: एसडीएम मनोज दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के गांव पहाड़ी स्थित डीआरएम स्कूल में मानवता एक धर्म फाउंडेशन के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम मनोज दलाल ने शिकरत की और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान का दूसरा कोई विकल्प नहीं हैं। उन्होंने युवाओं से समय-समय पर रक्तदान करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट अवार्डी श्याम सुंदर सांगवान मौजूद रहे।

रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है

एसडीएम मनोज दलाल ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्म संतुष्टि मिलती है।

कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार के लाभ होते हैं। हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। प्रवक्ता श्याम सुंदर व संस्थापक चरण सिंह पहाड़ी ने युवाओं से प्रत्येक तीन माह बाद रक्तदान करने की अपील की।

रक्त कोष टीम ने अपनी जरूरत अनुसार 25 यूनिट रक्त लिया

इस अवसर पर 48 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया था रक्त कोष टीम ने अपनी जरूरत अनुसार 25 यूनिट रक्त लिया। संस्था सचिव प्रीतम दमकोरा, सुनील बरालु ने बताया कि इस शिविर में संस्था पिछले 5 वर्षों से लगातार मानवता के हित में रक्तदान शिविर का आयोजन करती रही है।

एसडीएम मनोज दलाल द्वारा सभी रक्तदाताओं के बैज व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल, प्रवीण, सोनू, प्रदीप, पीतांबर शर्मा आदि ने रक्तदान किया व संस्था कोषाध्यक्ष सुशील बरालु, रामपाल नकीपुर, मुकेश बादल, सुरेन्द्र बरसाना, सुनील पहाड़ी, जितेंद्र शर्मा, कृष्णा, राजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : अधिकतम तापमान गिरा, दिनभर नहीं हो पाए सूर्यदेव के दर्शन