Bhiwani News : डेंगू मरीजों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित, आपातकाल शिविर में 23 ने किया रक्तदान

0
179
Blood donation camp organized for dengue patients
रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते राजेश डुडेजा व मनीष वर्मा।

(Bhiwani News) भिवानी। जैसे-जैसे डेंगू का प्रकोप बढ रहा है। वैसे-वैसे अस्पतालों मे डेंगू ग्रस्ति मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। जिसके चलते रक्त की रक्त की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में ब्लड बैंकों में आ रही रक्त की कमी की पूर्ति के लिए शनिवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में आपातकाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 23 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओं को शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व रक्तवीर मनीष वर्मा ने बैज लगाकर सम्मानित किया तथा मानव सेवा में उनके द्वारा किए गए रक्तदान की सराहना की।

युवाओं में सेवा भाव की भावना से ही समाज और राष्ट्र का उत्थान संभव : मनीष वर्मा

शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा व मनीष वर्मा ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी डेंगू के केस बढ़ने के चलते रक्त की मांग बढ़ गई है तथा ब्लड बैंक में रक्त की कमी है। जिसके चलते यह आपातकाल रक्तदान शिविर लगाया गया, ताकि अधिक से अधिक मरीजों का जीवन बचाया जा सकें। शतकवीर रक्तदान राजेश डुडेजा ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचा सकता हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है, जिससे माध्यम से हम जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाकर उन्हे अनमोल उपहार दे सकते है। रक्तवीर मनीष वर्मा ने बताया की कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं में सेवा भाव की भावना से ही समाज और राष्ट्र का भला हो सकता है। इस अवसर पर अमित सोनी, प्रदीप सोनी, गिरधर गोपाल, शशी प्रजापति, भगवत कौशिक, धर्मेंद्र हरियाणा पुलिस से, देवेंद्र, स्टाफ नर्स सुमन व गुंजन चाहर, लेब टेक्नीशियन रामपाल, अमित कुमार, रवि, जगत सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत