- समाज में स्वस्थ और सहयोगपूर्ण माहौल को भी प्रोत्साहित करते है रक्तदान शिविर : घनश्याम सर्राफ
(Bhiwani News) भिवानी। प्रजापति जागृति मंच द्वारा रविवार को स्थानीय दिनोद गेट स्थित श्री चेतराम प्रजापति धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बतौर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने शिरकत की। शिविर की अध्यक्षता प्रजापति जागृति मंच के प्रधान शिवकुमार प्रजापति ने की। इस दौरान 42 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हे अतिथिगण द्वारा बैज लगाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान एक महान कार्य
यह जानकारी देते हुए प्रजापति जागृति मंच के प्रधान शिवकुमार प्रजापति ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान ना केवल दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करता है, बल्कि एक बेहतर और सहयोगी समाज का निर्माण भी करता है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रजापति जागृति मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ एवं वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर ने कहा कि रक्तदान शिविर ना केवल जरूरतमंद मरीजों की सहायता करते है, बल्कि समाज में स्वस्थ और सहयोगपूर्ण माहौल को भी प्रोत्साहित करते है। ऐसे में प्रत्येक जरूरतमंद मरीज तक रक्त पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान जैसी सराहनीय मुहिम से जुडऩा चाहिए तथा किसी भी जरूरमंद की जान बचाने में सहयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महान देशभक्त और संगठन-शिल्पी थे डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार : रीतिक वधवा