Bhiwani News :लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान ड्रामा का आयोजन

0
207
Block level science drama organized in Little Hearts Public School
विजेता टीम को सम्मानित करते मुख्यअतिथि।

(Bhiwani News) भिवानी। एससीईआरटी गुडग़ांव के तत्वाधान में जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्थानीय लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल में खंड स्तरीय विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक अनिल अरोड़ा तथा नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष साइंस ड्रामा का टॉपिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर मैनकाइंड विषय रहा। ड्रामा प्रतियोगिता में भिवानी ब्लॉक के सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूलों ने भाग लिया।

जी लिट्रा विद्यालय की टीम प्रथम तो वैश्य मॉडल की टीम रही द्वितीय

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर, लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक पवन गोयल व भावना गोयल निदेशक रामानन्द सिंगल, राहुल गोयल, विनय गोयल व निश्चल गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण तथा वैज्ञानिक बदलाव के लिए इस तरह के साइंस प्रोग्राम बच्चों में साइंस के प्रति अभिरुचि को बढ़ावा देते हैं। तत्पश्चात अनेक विद्यालयों  से आए विद्यार्थियों ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी फॉर मैनकाइंड विषय पर अपना ड्रामा प्रस्तुत किया। जिसमे जी लिट्रा विद्यालय की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वैश्य मॉडल स्कूल की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा आदर्श विद्या विहार की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन में लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक पवन गोयल ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर विद्यालय में आने पर स्वागत किया।