Bhiwani News : भिवानी में खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन, 30 विद्यालयों के 125 विद्यार्थियों ने लिया भाग

0
109
Block level art festival organized in Bhiwani, 125 students from 30 schools participated
कार्यक्रम में प्रस्तुति देते प्रतिभागी विद्यार्थी।
  • शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेना विद्यार्थियों के लिए जरूरी : बीईओ शिवकुमार तंवर

(Bhiwani News) भिवानी। मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा मंत्रालय केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा विभाग भिवानी के द्वारा खंड स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के राजकीय व निजी 30 स्कूलों के कक्षा नौंवी से 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में समूह नृत्य, संगीत गायन, वाद्य संगीत, थियेटर, पारंपरिक कथा वाचन, दृश्य कला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भिवानी शिव कुमार तंवर थे व कार्यक्रम संयोजक प्राचार्य प्रवेश गौतम थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिव कुमार तंवर व प्राचार्य प्रवेश गौतम ने बताया कि खंड स्तरीय विजेता छात्र जिला स्तर पर, जिला स्तर के छात्र राज्य स्तर पर व राज्य स्तरीय के विजेता छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना भी छात्रों के लिए आवश्यक है।

प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया

इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज सम्पन्न हुई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों के मन को मोह लिया। प्रवेश गौतम ने प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि संगीत गायन में एसआरएस लैब स्कूल प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, देवसर द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढाणा तृतीय स्थान पर रहे। वाद्य संगीत में एसआरएस लैब स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंढाणा द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुवास तृतीय स्थान पर रहे।

समूह नृत्य में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी प्रथम, एसआरएस लैब स्कूल द्वितीय तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरक तृतीय स्थान पर रहे। थियेटर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बापोड़ा प्रथम, एसआरएस लैब स्कूल , भिवानी द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हालुवास तृतीय स्थान पर रहे।

पारम्परिक कथा वाचन में पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी प्रथम,एसआरएस लैब स्कूल द्वितीय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बापोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में सविता घणघस प्राचार्या, आशुतोष शर्मा, नीरज शर्मा, कुलभूषण शर्मा संगीत विशेषज्ञ व लक्ष्मण गौड़ का विशेष योगदान रहा।

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से विशेष ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन