Bhiwani News : विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू ने किसान पंचायत का आयोजन कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
109
Bhiwani News : विभिन्न मांगों को लेकर भाकियू ने किसान पंचायत का आयोजन कर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते भाकियू पदाधिकारी।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री पार्क में वीरवार को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों की पंचायत ब्लाक प्रधान रविंद्र कस्वां की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पंचायत में किसानों की विभिन्न मांगों व समस्याओं बारे चर्चा की गई तथा किसानों के दिल्ली कूच को सरकार द्वारा रोकने के प्रयासों की निंदा की गई।

पंचायत के पश्चात भाकियू पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार शेखर नरवाल को ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व पंचायत में किसानों की स्थानीय मांगों और वर्ष 2020 में आफलाईन मुआवजा आवंटन में धांधली बाजी की जांच करने तथा मुआवजा आवंटन में वंचित रहे किसानों को मुआवजा प्रदान करने, किसानों ने आरटीआई के माध्यम से वर्ष 2023 की क्रॉप कटिंग में किन किन गांवों में कितना मुआवजा व नुकसान तय किया गया।

किसान संगठनों का आदेश आते ही दिल्ली कूच के लिए तैयार रहने का निर्णय लिया गया

कितने किसान मुआवजे से वंचित रहे की सूचना जल्द से जल्द देने, किसानों को शीघ्र डीएपी यूरिया की आपूर्ति प्रदान करने, किसानों को शीघ्र ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने, एमएसपी फसल गारंटी की मांगों व सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में जो किसान दिल्ली जाना चाहते है उन पर मुकदमा बनाए जा रहे है।

यदि किसानों के साथ सरकार ने उनकी मांगों को कुचलने का प्रयास किया तो किसान संगठनों का आदेश आते ही दिल्ली कूच के लिए तैयार रहने का निर्णय लिया गया। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन देने में पूरी तरह से विफल रही है। सरकार किसानों के लंबित बिजली कनेक्शन भी तुरंत जारी करें।

इस दौरान पंचायत में जिला प्रधान मेवा सिंह आर्य, धर्मपाल बारवास, आजाद सिंह भूगंला, कैप्टन इन्दराज, मंदरूप नेहरा, राम सिंह शेखावत, सूरत सिंह पहलवान, सरपंच चुन्नीलाल, सतबीर, हवासिंह बलौदा, राजेश शर्मा, चंद्रभान पहाड़ी, सुमेर गोठडा सहित अनेक किसान मौजूद रहे। भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी हुई तो किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : स्वच्छता व्यक्तिगत जिम्मेवारी नहीं बल्कि राष्ट्र व समाज के प्रति नैतिक कर्तव्य: रामचंद्र स्वामी