Bhiwani News : भाकिसं की बैठक आयोजित, किसानों की बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

0
76
Bhiwani News : भाकिसं की बैठक आयोजित, किसानों की बिजली, पानी सहित विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा
सीएम के नाम मांगपत्र सौंपते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।
  • किसानों ने सीएम के नाम मांगपत्र सौंप की समाधान की मांग, मिट्टी जांच व लैब चालू करने की भी की मांग
  • खेतों में लटकती तारे, कनेक्शनों में देरी व बिजली बिलों में लापरवाही ने बढ़ाई अन्नदाताओं की परेशानियां : बराला

(Bhiwani News) भिवानी। किसानों को फसल, फल व सब्जियों बारे अहम जानकारी देने के उद्देश्य से मंगलवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डा. मुरारीलाल ने किसानों को अहम जानकारियां दी। इसके उपरांत किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ की बैठक का आयोजन किया गया।

समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र भी सौंपा

बैठक में मुख्य रूप से भाकिसं के प्रदेश मंत्री व बिजली आयाम प्रमुख महिपाल बड़दू व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. धर्मबीर दहिया पहुंचे तथा अध्यक्षता भाकिसं जिला अध्यक्ष अजमर तालु, जिला मंत्री जेपी बराला व राजसिंह तालु ने की। इस दौरान किसानों युवा जिला अध्यक्ष पवन लक्ष्मणपुरा व राजेश सिंढ़ाण ने किसानों की बिजली, पानी की समस्याएं रखी तथा भाकिसं पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र भी सौंपा।

भाकिसं पदाधिकारी क्षेत्र में बढ़ रही चोरी व नशोखोरी पर लगाम लगाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मिले तथा पुलिस अधीक्षक की तरफ से उन्हे सकारात्मक आश्वासन भी मिला। भाकिसं के प्रदेश मंत्री व बिजली आयाम प्रमुख महिपाल बड़दू व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. धर्मबीर दहिया ने कहा कि बैठक में किसानों की मुख्यत: बिजली व पानी की समस्याएं सामने आई है।

इनमें खेतों में लटकते बिजली की तारें, कनेक्शनों में देरी, बिजली बिलों में लापरवाही की समस्याएं रही। उन्होंने बताया कि इस बैठक में संबंधित विभाग के एसडीओ व जेई भी मौजूद रहे, जिनके समक्ष ये समस्याएं रखी गई तथा उनके समाधान की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई।

भाकिसं जिला अध्यक्ष अजमेर तालु व जिला मंत्री जेपी बराला ने कहा कि खेतों में लटकती तारे, कनेक्शनों में देरी व बिजली बिलों में लापरवाही ने अन्नदाताओं की समस्याएं गुणात्मक रूप से बढ़ाई है, जिसका जल्द समाधान किए जान की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मिट्टी जांच करवाने व लैब चालू करवाने की मांग भी उठाई गई।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : तीन दिवसीय गीता महोत्सव के दूसरे दिन पहुंचे आरएसएस के राष्ट्रीय पदाधिकारी इंद्रेश कुमार