Bhiwani News : बीके रजनी दीदी ने बताया दीपावली पर्व का आध्यात्मिक रहस्य

0
84
BK Rajni Didi told the spiritual secret of Diwali festival
दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत करते बीके रजनी दीदी व अन्य गणमान्य लोग।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय रूद्रा कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के दिव्य भवन में दीपावली के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बीके रजनी दीदी ने दीपावली पर्व का आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए कहा कि यह दीपावली कोई एक दिन का त्यौहार नहीं है, बल्कि दीपावली तो हर क्षण परमपिता परमात्मा से स्वयं को जोडक़र हम सबकी आत्मिक ज्योति को जगाए रखने का, अपने अंदर की कमी कमजोरियों रुपी धूल की सफाई कर, सबको खुश करने की मिठाई बांटकर मनाने का त्यौहार है।

इस अवसर पर कुमारी दिव्या, कुमारी रुद्रांशी, कुमारी महक, कुमारी शिवानी,क ुमारी लक्ष्मी द्वारा दीपावली पर नाटिका भी प्रस्तुत की गई और महंत जगन्नाथ और नरोत्तम भाई ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इस अवसर पर बीके शीतल, बीके नीलम, बीके संगीता, बीके वशिष्ठ और बीके बिनती समेत अनेकों कई भाई-बहन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय ने युवा महोत्सव में बाजी मारी