Bhiwani News : घनश्याम सर्राफ को पांचवी बार टिकट देने पर भाजपा लीगल सैल ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

0
199
घनश्याम सर्राफ को टिकट मिलने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते अधिवक्ता।
घनश्याम सर्राफ को टिकट मिलने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते अधिवक्ता।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार के विधायक रहे घनश्याम सर्राफ को भाजपा द्वारा एक बार फिर से उम्मीदवार घोषित किए जाने पर शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में भाजपा लीगल सैल द्वारा मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि विधायक घनश्याम सर्राफ को उनकी स्वच्छ छवि व मिलनसार व्यक्तित्व के चलते एक बार फिर से मौका मिला है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि अबकी बार भी घनश्याम सर्राफ यहां से विधायक बनेंगे।

इस मौके पर भाजपा लीगल सैल के अध्यक्ष अधिवक्ता दिनेश वर्मा ने कहा कि घनश्याम सर्राफ ने अपने तीन वर्षो के विधायक के कार्यकाल के दौरान ईमानदारी एवं स्वच्छ राजनीति की एक अलग ही मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि विधायक घनश्याम सर्राफ आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर हमेशा तत्पर रहे तथा शहर की उन्नति एवं तरक्की के लिए हमेशा गंभीर रहे तथा समय-समय पर विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करते रहे। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं एवं लीगल सैल की टीम ने विधानसभा चुनाव में घनश्याम सर्राफ को जिताने का काम करेंगे। इस अवसर पर नीरज आर्य, योगेंद्र सोनी, दीपक मित्तल, अशोक बिढ़लान, साहिल निर्माण, सुमित भाटिया, जतनपाल तंवर, देवेंद्र तंवर, सुरेश मेवलीवाल, राजेश आर्य, अमित कौशिक बापोड़ा, विकास पंघाल, अधिवक्ता अमित बंसल, अधिवक्ता प्रवीण कुमार, अधिवक्ता राजीव शर्मा, नरेंद्र जांगड़ा, राजेश तंवर सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कांग्रेस सरकार में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा को बनाया था शिक्षा का हब : महेंद्र सिंह ओड