Bhiwani News : भाजपा लीगल सैल ने भाजपा व घनश्याम सर्राफ की जीत की खुशी में बांटी मिठाई

0
104
BJP Legal Cell distributed sweets in the joy of victory of BJP and Ghanshyam Saraf
विधायक घनश्याम सर्राफ की जीत पर खुशी मनाते भाजपा लीगल सैल के सदस्य।
  •  हरियाणा के इतिहास में लगातार तीन बार सरकार बनाकर भाजपा ने रचा इतिहास : अधिवक्ता दिनेश वर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार तथा भिवानी विधानसभा क्षेत्र से घनश्याम सर्राफ के लगातार चौथी बार विधायक बनने की खुशी में भाजपा लीगल सैल ने बुधवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस मौके पर भाजपा लीगल सैल के जिला संयोजक अधिवक्ता दिनेश वर्मा ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार तथा भिवानी विधानसभा क्षेत्र से घनश्याम सर्राफ के लगातार चौथी बार विधायक बनने से इस विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश भर का समुचित विकास होगा।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के समर्थन से हरियाणा में भाजपा ने इतिहास रचते हुए विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ कर दिया है। अधिवक्ता दिनेश वर्मा ने कहा कि वर्ष 1966 में हरियाणा के गठन के बाद भाजपा ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने लगातार तीन बार सरकार बनाकर एक नया इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ईमानदार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी वर्गों ने नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी नीतियों पर जीत की मोहर लगाने का काम किया है।

इस अवसर पर अशोक बिडलान, नीरज आर्य, योगेंद्र सोनी, विजेंद्र चौहान, प्रशांत बामला, दीपक मित्तल, साहिल निर्वाण, अमित बुवानीवाला, प्रवीण वर्मा, जतन पाल तंवर, अमित बंसल, राजेश नागर, चंद्रपाल चौहान, मुकेश चौहान, सुमित जांगड़ा सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हलवासिया विद्यालय में स्काउट एंड गाइड्स के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान