Bhiwani News : भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भिवानी में देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

0
189
भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भिवानी में देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म
भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने भिवानी में देखी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म

(Bhiwani News) भिवानी। हालही में सिनेमाघरों में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज की गई है, जो कि गुजरात के गोधरा में हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना को सभी के सामने लाते हुए उस घटना में काल का ग्रास बने लोगों के लिए श्रद्धांजलि है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पूर्व मंत्री जेपी दलाल, आरएसस से प्रदीप कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, विधायक घनश्याम सर्राफ, भाजपा जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान व शिवकुमार पाराशर ने अनेक कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय सिटी सिनेमा मॉल में इस फिल्म को देखा। पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है।

भाजपा शासनकाल से पहले अहम मुद्दों को लेकर भी जनता को किया जाता था गुमराह : जेपी दलाल

इसमें घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि भाजपा शासनकाल से पहले किस प्रकार से देश के अहम मुद्दों को लेकर जनता को गुमराह किया जाता था तथा लोगों को सच्चाई से दूर रखा जाता था। उन्होंने कहा कि फिल्म के जरिए सच्चाई को सामने लाने की कोशिश की गई है. जो चीजें छुपी हुई थी, वो इस फिल्म के जरिए सामने आई है।

59 निर्दोष पीड़ितों को फिल्म के माध्यम से अपनी बात कहने का मिला मौका : घनश्याम सर्राफ

विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ितों को अपनी बात कहने का मौका मिला है। यह फिल्म वास्तव में उन 59 निर्दोष पुरूष, महिलाओं व बच्चों के प्रति एक श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री करने की जो घोषणा की है, वह काफी सराहनीय है। जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखकर सच को जान सके, इसके लिए हरियाणा में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे फिल्मों को लोगों को जरूर देखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : रोटरी क्लब की ओर से पक्के घाट पर सफाई अभियान चलाया गया

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : उमरावत के खिलाड़ियों का 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में रहा दबदबा