Bhiwani News : भाजपा सरकार प्रदेश मेें कर रही समान रूप से विकास : घनश्याम सर्राफ

0
101
BJP government is doing equal development in the state: Ghanshyam Sarraf
विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास करते विधायक।
  • मुख्यमंत्री ने पंचकुला से 3400 करोड़ रुपए की 600 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री घनश्याम सर्राफ ने कहा कि सरकार ने भिवानी जिले के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित किए हैं। सरकार बिना किसी भेदभाव से कार्य करवा रही है, परिणाम स्वरूप भाजपा सरकार के दौरान हरियाणा प्रदेश में हर तरफ विकास हुआ है। विधायक मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉंफेंस सभागार में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह को बतौर मुख्य अतिथि अपना संदेश रहे थे।

उद्घाटन व शिलान्यास का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम पंचकूला में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह ने प्रदेशभर की 3400 करोड़ रुपए की लागत से 600 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से लाइव दिखाया गया, जिसमें जिला से विधायक भी जुड़े। मंगलवार को जिला भिवानी को करीब 197 करोड़ रुपए की विभिन्न 34 परियोजनाओं की सौगात मिली। विभिन्न विभागों की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिस पर 94 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत आएगी। जिले की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिस पर 101 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत आई है। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के पांच परियोजनाओं का उद्घाटन व छह का शिलान्यास, शिक्षा विभाग की चार परियोजनाओं का उद्घाटन, पंचायत एवं विकास विभाग की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड की एक सड़क मार्ग का शिलान्यास शामिल है।

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल आयोजित