(Bhiwani News) भिवानी। वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व सिंचाई एवं जल संसाधन और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन के हित एवं उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कार्य कर रही है।
नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं, किसान, कर्मचारियों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की
प्रदेश की भाजपा सरकार हरियाणा के लोगों के उत्थान एवं तरक्की के लिए नित नई घोषणाएं कर उनका जीवन स्तर सुधारने का कर रही है, जिससे उनकी जनहितैषी सोच जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के युवाओं, किसान, कर्मचारियों, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, राज्य सरकार ने अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण देने, ट्यूबवेल कनेक्शन पर 7 हजार रुपये सब्सिडी, हैप्पी कार्ड, गौशाला आयोग के बजट में बढ़ोत्तरी करने जैसे अनेक जनहितकारी फैसले लिए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनहितकारी फैसले लेने के साथ-साथ अपराध, भ्रष्टाचार, नशाखोरी पर भी अंकुश लगाने की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है। जिसके चलते आज प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची रोजगार मिल रहा है। जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि इससे पहले की सरकारों मे जनहित की नहीं, स्वयंहित की सोच रखकर कार्य किया जाता था।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने चलाया रिफलेक्टर अभिया