(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू-पिलानी राष्ट्रीय राजमार्ग 709 ई पर ढाणी श्यामा के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल दंपति को स्थानीय उप नागरिक अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भिवानी जीएच रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।
राजस्थान के सुजड़ौला निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर्ड है और अपनी पत्नी शीला देवी को लोहारू के इसीएचएस अस्पताल में उपचार के लिए बाइक पर ला रहा था। ढाणी श्यामा के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे  ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके चलते दोनों सडक़ से दूर जा गिरे। आनन फानन में राहगीरों की मदद से दोनों को स्थानीय उप नागरिक अस्पताल लाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भिवानी जीएच रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायलों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।