Bhiwani News : सड़क हादसे में बाईक सवार युवक की मौत

0
177
Bike rider dies in road accident
सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाईकिल। 

(Bhiwani News ) लोहारू। गांव झांझड़ा बास के नजदीक हुए एक सड़क हादसे में एक बाईक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव पिचोपा कलां निवासी 37 वर्षीय रामनिवास के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहारू अस्पताल भिजवाया परंतु चिकित्सकों की हड़ताल के चलते मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया तथा उसे भिवानी भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनिवास किसी कार्यवश अपने मामा के गांव झांझडा बास आया हुआ था तथा शुक्रवार सुबह बाईक पर वापस अपने गांव जा रहा था। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी मदन कुमार ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की हड़ताल के चलते नहीं हो पाया है तथा रपट दर्ज की गई है।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अवैध कालोनियों पर चला पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Jind News : एंबुलेंस ने मारी टक्कर, कावडिय़ा घायल

 यह भी पढ़ें: Jind News : जाट धर्मशाला में हुई हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश स्तरीय बैठक