Bhiwani News : भूपेंद्र कुलडिय़ा ने जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, 59 यूनिट रक्त किया एकत्रित

0
71
Bhiwani News : भूपेंद्र कुलडिय़ा ने जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर, 59 यूनिट रक्त किया एकत्रित
शिविर में रक्तदाओं को बैज लगाते शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा।

(Bhiwani News) भिवानी। रक्तदान महादान होता है। रक्त की पूर्ति केवल नियमित रक्तदान से ही हो सकती है। इसी सोच के साथ भूपेंद्र सिंह कुलडिय़ा द्वारा अपने 50वें जन्मदिन पर स्थानीय ब्रह्मा कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एम्स बाढ़सा से आई टीम के सौजन्य से केंसर मरीजो के लिए रक्तदान शिविर में 59 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया गया।

अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की जान बचाना

शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा ने कहा कि आज रक्तदान केवल एक सोच नही, बल्कि एक अभियान बनता जा रहा है। जिसका अभियान का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों की जान बचाना है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र कुलडिय़ा ने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर ना केवल एक पुनीत कार्य किया है, बल्कि इस कार्य से लोगों की दुआएं लेने का काम किया है।

रक्तदान कर युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति को त्यागकर भलाई का कार्य करने का संदेश दिया

राजेश डुडेजा ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी कार्यक्रम में फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान का पुनीत कार्य करें। इस मौके पर भूपेंद्र कुलडिय़ा ने कहा कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति को त्यागकर भलाई का कार्य करने का संदेश दिया हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि रक्तदान करने से कई बीमारियां दूर होती है, इसीलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : टूटी सड़के, चलना हुआ मुश्किल, सुध लेने वाला कोई नहीं