Bhiwani News : हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के युवा प्रदेश महामंत्री रहे भूपेंद्र चौहान बने एचएसएससी के सदस्य

0
365
Bhupendra Chauhan became the director of HSSC
बैठक के दौरान बातचीत करते हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने की। इस मौके पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के युवा विंग के प्रदेश महामंत्री रहे गुरुग्राम जिला के गांव वजीरपुर निवासी भूपेंद्र सिंह चौहान को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य नियुक्त किए जाने पर खुशी जताई।

भूपेंद्र चौहान को एचएसएससी सदस्य नियुक्त कर सीएम ने रखा राजपूत समाज का मान : ओमबीर तंवर

बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा राजपूत प्रतिभा सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने कहा कि भूपेंद्र सिंह चौहान ने सभा के युवा प्रदेश महामंत्री के पद पर रहते हुए समाज के उत्थान की दिशा में अनेक फैसले लिए थे तथा तथा उन्हें पूरा विश्वास है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य नियुक्त होने पर भी भूपेंद्र सिंह चौहान अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते रहेंगे। ओमवीर सिंह तंवर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह चौहान को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का सदस्य नियुक्त करके मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज का मान बढ़ाने का काम किया है। भूपेंद्र सिंह चौहान की नियुक्ति पर प्रदेश संरक्षक आरपी सिंह, कर्नल गजराज सिंह, भिवानी व दादरी जिला अध्यक्ष सतीश परमार, पूर्व प्रधान अजीत सिंह तंवर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश तंवर, जिला महामंत्री धर्मपाल सिंह तंवर, उपाध्यक्ष विरेंद्र लोहारी जाटु, कोषाध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार, अधिवक्ता चंद्रपाल चौहान, भिवानी रोडवेज टीएम भरत सिंह परमार, युवा जिला अध्यक्ष गोपाल चौहान, पार्षद संजय तंवर, चीफ ऑडिटर उदय सिंह तंवर, कंवरपाल सिंह परमार चांग, दिनेश चौहान, यशपाल परमार, महिपाल शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी व समाज के अन्य लोगों ने खुशी जताई।

यह भी पढ़ें: Noida News : विक्की कौशल के साथ हुस्न तेरा तौबा तौबा गाने पर खूब झूमे दर्शक

 यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : 2 करोड़ रुपए की राशि से किया जाएगा 18 गलियों का निर्माण:सुधा

 यह भी पढ़ें: Yamunnagar News : कृषि मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में 84 लाख के विकास कार्यों का किया शुभारंभ