- विधायक घनश्याम सर्राफ ने धर्मशाला निर्माण के लिए की 51 लाख रुपये देने की घोषणा
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय ढ़ाणा रोड़ पर निर्माणाधीन महाराजा अजमीढ़ धर्मशाला का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने शिरकत की तथा श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति रजि. के प्रधान नरेंद्र सिंह छपारिया ने की तथा संचालन महासचिव सुभाष सोनी महायच व संरक्षक विनोद छपारिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ ने महाराजा अजमीढ़ धर्मशाला का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
धर्मशाला निर्माण के लिए 51 लाख रुपये भी देने की घोषणा की
इस दौरान विधायक ने धर्मशाला निर्माण के लिए 51 लाख रुपये भी देने की घोषणा की। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि धर्मशाला किसी भी समाज के लिए केवल एक भवन नहीं, बल्कि सामाजिक केंद्र भी होती है। जहां पर सामाजिक कार्य करने के लिए लोग एकजुट होते है तथा वह कार्यक्रम सामाजिक एकता व भाईचारे को मजबूती प्रदान करते है।
विधायक ने कहा कि धर्मशालाओं का निर्माण और संचालन समाज की प्रगति और परोपकार में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है। विधायक ने धर्मशाला निर्माण के लिए 51 लाख रूपये की घोषणा के साथ ही आश्वासन भी दिया कि धर्मशाला निर्माण के लिए वे हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति रजि. के पदाधिकारियों ने विधायक का स्वागत किया तथा आभार जताया। इस मौके पर बहादुर सिंह, प्रहलादराय, महाबीर नंरबदार, नंदगोपाल, जयपाल लांबा, लखीराम, राजकुमार लांबा, जोगेंद्र वर्मा, पूर्व जिला पार्षद महेंद्र सोनी, जितेंद्र, रामकिशन बसई वाले, देवदत्त, महेंद्र खिप्पल, सुरेंद्र मांढन, कैलाश सिघड़ सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित