Bhiwani News : भिवानी के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण

0
71
Bhiwani News : भिवानी के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण
नशा मुक्ति का निरीक्षण करते उपायुक्त सहित अन्य अधिकारीगण।
  • मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं पैदा करता है नशा : उपायुक्त महाबीर कौशिक
  • नशा मुक्ति केंद्र में 10 बिस्तर की सुविधा है, दो बिस्तर बच्चों के लिए है आरक्षित : सीएमओ

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने लोगों विशेष कर युवाओं से शराब व अन्य प्रकार की ड्रग्स के सेवन से बचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। मकसद यही है कि हमारा युवा वर्ग खेल व शिक्षा में आगे बढ़कर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

शराब व अन्य ड्रग्स के सेवन से जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं पैदा हो जाती है

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि शराब व अन्य ड्रग्स के सेवन से जीवन में मानसिक स्वास्थ्य की समस्याएं पैदा हो जाती है। नशे की लत के कारण बेचैनी व अनियंत्रित मूड आदि जैसी गड़बडिय़ां होने लगती हैं। उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में नशे के आदि लोगों को फिर से मुख्यधारा में लाने के लिए बेहतर सुविधाएं हैं।

उपायुक्त ने अस्पताल में दाखिल व ओपीडी में आए मरीजों से बातचीत की और इन सभी ने सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई

जिला वासियों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे का आदी है तो संबंधित परिवार अथवा मित्र या पड़ोस के लोग उसे उपचार के लिए यहां भर्ती करवा सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में दाखिल व ओपीडी में आए मरीजों से बातचीत की और इन सभी ने सुविधाओं को लेकर संतुष्टि जताई।

इस मौके पर भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में मनोवैज्ञानिक चिकित्सक सहित पूरा स्टाफ उपलब्ध है। यहां पर 10 बिस्तर की सुविधा है, जिनमें से 8 बिस्तर वयस्क लोगों के लिए जबकि दो बिस्तर बच्चों के लिए आरक्षित किए गए हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में समुचित सुविधाएं उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : शिक्षा बोर्ड प्रशासन की मनमानी के खिलाफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन की द्वार सभा आयोजित