(Bhiwani News) भिवानी। जिला की बेटी सुलेखा कटारिया ने अपनी प्रतिभा से पूरे प्रदेश को गर्व महसूस करवाया है। देशभर की टॉप 15 प्रतिभाओं में स्थान बनाकर, उन्होंने राष्ट्रपति भवन में पेंटिंग वर्कशॉप में भाग लिया। खास बात यह रही कि हरियाणा से वे सबसे कम उम्र की एकमात्र प्रतिभागी थीं, जिन्होंने यह गौरव हासिल किया। 5 मार्च को गांव में सुलेखा के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए।
हमारी माताएं, बहनें और बुजुर्ग भी वह अनुभव प्राप्त करें जो अब तक केवल कहानियों और तस्वीरों तक सीमित : डॉ. लोकेश
समारोह के दौरान जब महिलाओं और बुजुर्गों ने राष्ट्रपति भवन के अनुभव के बारे में पूछा, तो उनके भाई और स्टैंड विद नेचर के संस्थापक डॉ. लोकेश भिवानी ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी माताएं, बहनें और बुजुर्ग भी वह अनुभव प्राप्त करें जो अब तक केवल कहानियों और तस्वीरों तक सीमित था। देश के प्रथम व्यक्ति के आवास को देखना, उसके भव्य उद्यानों में घूमना, और इस ऐतिहासिक धरोहर को महसूस करना अपने आप में रोमांचक होगा।
हम इस यात्रा की पूरी व्यवस्था करेंगे। सुलेखा कटारिया ने कहा कि वे इस रविवार को अपने गांव की माताओं, बहनों और दादियों को राष्ट्रपति भवन के दर्शन करवाने के लिए ले जाएंगी। यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक पल होगा, जिसमें हमारे गांव की महिलाएं एक नई दुनिया को महसूस करेंगी।
सुलेखा कटारिया इस नेक पहल में आर्य करियर इंस्टीट्यूट, ढिगावा मंडी के संचालक वजीरमान ने भी अपना समर्थन देते हुए घोषणा की कि हमारी ओर से इस यात्रा के लिए वाहनों की पूरी व्यवस्था की जाएगी, ताकि सभी महिलाएं आरामदायक तरीके से यात्रा कर सकें।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्र को मजबूत करने के लिए वन नेशन-वन इलेक्शन जरूरी : नरेंद्र भारती