Bhiwani News : विज्ञान के नूतन प्रयोग और खोज को जानेंगे भिवानी के बाल वैज्ञानिक

0
104
Bhiwani News : विज्ञान के नूतन प्रयोग और खोज को जानेंगे भिवानी के बाल वैज्ञानिक
विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए विद्यार्थियों की बस को रवाना करते बीईओ शिवकुमार तंवर।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता के निर्देशन में भिवानी से लगभग 180 विद्यार्थियों का एक दल राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सोनीपत रवाना हुआ। यह प्रदर्शनी 26 से 31 दिसंबर तक सोनीपत में आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 500 से अधिक विद्यार्थी नवाचार पर आधारित अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे।

जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि जिले से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी के कक्षा 11 के विद्यार्थी निशांत शर्मा और गगनदीप अपने गाइड अध्यापक वरिष्ठ भौतिक प्रवक्ता अनिल कुमार अरोड़ा व रसायन प्रवक्ता मनोज कुमार के साथ 26 से 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने नवाचार को प्रस्तुत करने के लिए जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी भी अपने नवाचार को प्रस्तुत करेंगे

इसके अलावा टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी भी अपने नवाचार को प्रस्तुत करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता व खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार ने आज हरी झंडी दिखा कर भिवानी से विद्यार्थियों की चार बसों को रवाना किया।

खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार तंवर ने सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया वह बताया कि इस तरह की विज्ञान कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा होता है।

यह भी पढ़ें :  Jind News : तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिले