
(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के समाजसेवी रामपाल सिंह उर्फ बिन्नू तँवर को विश्व संस्कृति पर्यावरण संरक्षण आयोग द्वारा डॉक्टरेट उपाधि अवार्ड से सम्मानित किया गया।यह अवॉर्ड प्रख्यात फिल्मी हास्य कलाकार राकेश बेदी ने तीन मूर्ति भवन, प्रधानमंत्री संग्रहालय के नेहरू ऑडिटोरियम दिल्ली में आयोजित एक विशेष संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण सम्मान समारोह में दिया गया।
संस्कृति, पर्यावरण और समाज सेवा से बढक़र कोई कार्य नहीं होता
इस अवसर पर राकेश बेदी ने कहा कि संस्कृति, पर्यावरण और समाज सेवा से बढक़र कोई कार्य नहीं होता। जो अपने जीवन का अमूल्य समय समाज सेवा में समर्पित करते हैं, वे सच्चे देशभक्त होते हैं। डॉक्टरेट उपाधि अवार्ड प्राप्त करने के बाद बिन्नू तंवर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे यह सम्मान देकर विश्व संस्कृति पर्यावरण संरक्षण आयोग ने जो प्रतिष्ठा प्रदान की है, उसके लिए मैं आयोग के चेयरमैन श्री सिन्हा अल्का, डॉ. नेहा और पूरी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
देशभर में विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित करना एक प्रेरणादायक पहल है। इस भव्य अवार्ड समारोह में कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख रूप से तेलुगु एवं हिंदी फिल्म अभिनेत्री एलेना वीर चक्र प्राप्त कर्नल, महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान का नारा देने वाली आईएएस रश्मि सिंह, शोभा (विशेष अतिथि) आदी उपस्थित थे।
इन सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।इस सम्मान समारोह का मंच संचालन सुप्रभा द्वारा कुशलता पूर्वक किया गया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में पायल अग्रवाल सहित कई सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह सम्मान समारोह समाज के उन समर्पित व्यक्तित्वों को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो अपने क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। बिन्नू तंवर को मिली यह डॉक्टरेट उपाधि अवार्ड न केवल उनका सम्मान है, बल्कि समाज सेवा में जुटे सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी के चौधरी बंसीलाल अस्पताल में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह