• डा. हरिश्चंद्र चुने गए जिला अध्यक्ष

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय सेक्टर-13 स्थित जिला भिवानी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के आरोग्यम केंद्र में बैठक का आयोजन गोमठ लेघा आश्रम के महंत बाबा राजनाथ के सानिध्य में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से महंत राजनाथ महाराज को जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का मुख्य संरक्षक व डा. हरीशचंद्र को अध्यक्ष चुना गया। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें डा. मदन मानव को उपाध्यक्ष, सुनील शर्मा को सचिव, ब्रिजेश जावला को सह सचिव, गजराज जोगपाल को कोषाध्यक्ष, सुरेश कुमार को तकनीकी सचिव और डा. चंद्रभान यादव व सीता कुमारी को कार्यकारणी का सदस्य चुना गया।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा. हरीशचंद्र ने अपनी नियुक्ति पर सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि महंत राजनाथ महाराज के सानिध्य में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को साथ लेकर योगा के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को तराशने का काम किया जाएगा। डा. हरीशचंद्र ने बताया कि सीनियर वर्ग की राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता नवंबर में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई सोनीपत में एवं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता जूनियर और सब जूनियर की 11 से 14 नवंबर को शिलांग असम में आयोजित की जाएगी। बैठक के अंत में सुनील शर्मा ने बताया कि जल्द ही राज्य स्तरीय सीनियर बॉयज और गर्ल की प्रतियोगिता होने वाली उसमें चयनित प्रतिभागियों को एसोसिएशन पांच दिवसीय प्रशिक्षण भी करवाने जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक