Bhiwani News : भिवानी रेडक्रॉस का 3 दिवसीय प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण शिविर संपन्न

0
169
Bhiwani Red Cross's 3-day first aid training camp concludes
कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार।
  • तीन दिनों तक औद्योगिक इकाई के कर्मचारियों को दिया गया प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण
  • सुरक्षा प्रशिक्षण और बढ़ी हुई जागरूकता लाते है जीवन रक्षक परिणाम : सचिव प्रदीप कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूक होने में मदद करता है, जिससे दुर्घटनाओं एवं चोटों की संख्या में कमी आती है। इसी उद्देश्य के साथ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, राज्य मुख्यालय के सहयोग से औद्योगिक इकाई के लिए प्रशिक्षण शिविरों की कड़ी में भिवानी रैडक्रॉस के अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन में भिवानी रैडक्रॉस द्वारा स्थानीय हिंदुस्तान गम एंड कैमिकल्स में कार्यरत्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देने के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगाया गया, जिसका शनिवार को समापन हो गया।

इस दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने कर्मचारियों को बेसिक फस्र्ट एड, जीवनदायिनी विधि सीपीआर, घायल व्यक्ति को ले जाने की विधियां, जलना, बेहोशी, रिकवरी पोजिशन, जहर से बचाव, सांप, कुत्ते व अन्य जानवरों के काटने पर दी जाने वाली प्राथमिक सहायता विषयों की जानकारीया दी गई। यह जानकारी देते हुए भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के निर्देशानुसार किसी भी औद्योगिक इकाई के कुल कर्मचारियों में 10 प्रतिशत कर्मचारियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है, ताकि किसी दुर्घटना के समय घायल को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देकर उसका जीवन बचाया जा सकें।

इस प्रकार के सुरक्षा प्रशिक्षण और बढ़ी हुई जागरूकता जीवन रक्षक परिणाम सामने लाती है। सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी औद्योगिक इकाईयों को अपने-अपने कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों को प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण दिलवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करनी है तो वे भिवानी रैडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार से कार्यालय में आकर या 8950504748 पर संपर्क कर सकते है।

Bhiwani News : गांव मानहेरू के टीम कोच विजय रोहिल्ला के नेतृत्व में वेट लिफ्टिंग खिलाडिय़ों ने किया शानदार प्रदर्शन