Bhiwani News : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों का ज्ञापन सरकार को भेजा

0
114
Haryana Joint Employees Union sent a memorandum of its demands to the government
मांगों को लेकर नारेबाजी करते कर्मचारी।

(Bhiwani News ) भिवानी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. नं. 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा अपनी 23 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को भेजा गया। इस विषय में जिले में कार्यरत सभी 11 ब्रांचो के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने जिला प्रधान सुरेंद्र कुमार टोनी के नेतृत्व में भिवानी जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सर्कल के प्रांगण में एकत्रित हुए। पूर्व प्रांतीय मुख्य सलाहकार लीलाराम कौशिक व जिला प्रधान सुरेंद्र टोनी ने अपने संबोधन में कर्मचारियों को बताया कि विभागीय मंत्री व अधिकारियों के मिलने के पश्चात भी कर्मचारियों की जायज मांगों का कोई समाधान नहीं किया जा रहा जिसके फलस्वरूप पूरे प्रदेश में संगठन ने 8 जुलाई से 26 जुलाई तक सभी जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को मांग पत्र भिजवाया जायेगा। इसी कड़ी में आज भिवानी उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त महोदय को अपनी मांगों का मांग-पत्र माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपकर अनुरोध किया गया कि मांगों के समाधान के लिए संगठन को वार्तालाप का समय दिया जाए।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी

 यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग