Bhiwani News : एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने 140 पौधें रोपित

0
76
Bhiwani Environment Cleanliness Committee planted 140 saplings under the campaign 'One tree in the name of mother'
पौधरोपण करते पर्यावरण प्रेमी।
  • किए रोपित गए पौधों का सर्वाइवल रेट बढ़ाना समिति का उद्देश्य : केके वर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के तत्वाधान में स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र के खाली प्लाट में सागर साबुन औद्योगिक इकाई के सभी  कर्मचारियों ने 140 पौधे एक खुदा मां के नाम साथ में एक पौधा पिता के नाम भी रोपित कर उनके संरक्षण की जिम्मेवारी ली। इस मौके पर समिति के संयोजक के.के. वर्मा ने बताया कि समिति की प्रेरणा व प्रयासों व सहयोग से पिछले डेढ़ माह से रोहतक रोड ग्रीन बेल्ट, प्राकृतिक चिकित्सालय, गांव कालुवास स्कूल व आरटीए कंपलेक्स, सिकंदरपुर स्कूल, जीता खेड़ी स्कूल, बाल सेवा आश्रम, बिजली निगम, इनकम टैक्स ऑफिस, पंडित सीताराम पाठशाला, गुजरानी मंदिर व शमशान भूमि, ढाना लाडनपुर जल घर व शमशान भूमि, केएम स्कूल रोड, तिगडाना जलघर व शमशान भूमि, चांग मंदिर व शमशान भूमि, श्यामबाग शमशान भूमि, केएम शिक्षण संस्थान रोड आदि पर पिछले डेढ़ महीने से लगातार पौधारोपण अभियान जोर शोर से चल रहा है। इसके साथ ही समिति पार्को में पक्षियों के लिए दाना-पानी, नीड़ व पुराने हाउसिंग बोर्ड में गायों के लिए रोटी खाद्यान्न टीन, बीज व पौधा बैंक का संचालन कर रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी समय है संभलने का, अगर हम अभी भी नहीं समझे तो हमारे नगर का हाल महानगरों जैसा प्रदूषित हो जाएगा और हमारे बच्चे स्वस्थ व सुखी जीवन जीने को तरसेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : एनएचएम कर्मचारियों का धरना 22वें दिन भी रहा जारी