Bhiwani News : मुख्यमंत्री नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भिवानी जिला का भी रहा प्रतिनिधित्व : उपायुक्त महावीर कौशिक

0
101
Bhiwani district was also represented in the swearing-in ceremony of Chief Minister Naib Saini: Deputy Commissioner Mahavir Kaushik
उपायुक्त महावीर कौशिक
  • जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए की गई फूड पैकेट व पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में पंचकूला में आयोजित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में भिवानी जिला के लोगों का भी प्रतिनिधित्व रहा है। उन्होंने बताया कि 50 से भी अधिक बसों में भिवानी जिला के प्रत्येक खंड के लोगों ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की है । उन्होंने बताया कि यात्रियों को समारोह स्थल तक ले जाने व वापस लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई थी।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भिवानी से रोडवेज की बसों में सवार होकर लोग आज प्रात:ही पंचकूला के लिए रवाना हो गए थे। यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों एवं व्यवस्था को देखने के लिए नगराधीश विपिन कुमार भिवानी बस स्टैंड पर मौजूद रहे । उन्होंने बताया कि भिवानी से 50 से अधिक बसें यात्रियों को लेकर शपथ ग्रहण समारोह के लिए रवाना हो गई है।

जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए भोजन व पानी आदि की निशुल्क व्यवस्था की गई थी। सभी बसों में 45 से लेकर 50 तक यात्री सवार थे और सभी यात्रियों को जिला प्रशासन की ओर से फूड पैकेट उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि यात्रियों को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने व वापस आने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : दिलबाग जांगड़ा बने हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान