- बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर से बेहतर संसाधन जुटाए जाएं : उपायुक्त
(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में जिला बाल कल्याण परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रखे गए कुल 11 प्रस्ताव में से उपायुक्त ने आठ पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगाई। उपायुक्त ने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियां बच्चों की भलाई व उज्जवल भविष्य के लिए होती हैं।
इनके लिए अधिक से अधिक संसाधन होने जरूरी हैं। उपायुक्त ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाल भवन में ई-लाइब्रेरी स्थापित करने, कोरोना काल के दौरान बंद हुए कंप्यूटर सेंटर को फिर से चालू करने, बाल भवन परिसर में मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण करवाने बारे, खानक स्थित पंचायत भवन में सिलाई-कढ़ाई सेंटर में कंप्यूटर सेंटर व पुस्तकालय केंद्र चलाने बारे अपनी स्वीकृति प्रदान की।
संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए
उन्होंने लोहारू में मिनी बाल भवन की स्थिति में सुधार करने बारे भी संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त ने बड़ चौक से चंद्रशेखर आजाद चौक तक जर्जर बनी बाल भवन की दीवार का नवनिर्माण करवाने की अनुमति प्रदान की। इसके अलावा बैठक में रखे गए प्रस्ताव पर डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनकी तरफ बाल कल्याण परिषद के करीब 30 लाख 40 हजार रूपए की राशि का शीघ्र भुगतान करवाएं।
इसी प्रकार से उपायुक्त ने पंचायत भवन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंचायती बोली में से बाल कल्याण परिषद को दी जाने वाली दो प्रतिशत बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करवाएं जो कि वर्ष 2023-24 व 2024-25 की शेष हैं। उन्होंने कहा कि इसी राशि से ही बाल कल्याण परिषद के माध्यम से बच्चों की कल्याणकारी गतिविधियां चलाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आंगनबाड़ी वर्कर्स ने जिला मुख्यालय पर 3 दिवसीय धरना किया शुरू