Bhiwani News : भिवानी उपायुक्त ने किया अनाज मंडी का औचक निरीक्षण

0
177
Bhiwani Deputy Commissioner did a surprise inspection of the grain market
भिवानी अनाज मंडी में स्थित कैंटीन का निरीक्षण करते उपायुक्त।
  • भिवानी में बाजरे की एक लाख रूञ्ज खरीद करेंगे, अब तक हो चुकी 11 हजार एमटी खरीद : उपायुक्त

(Bhiwani News) भिवानी। नई सरकार के गठन से पहले बाजरे की खरीद को लेकर शासन प्रशासन एक्शन मोड़ में है। भिवानी मंडी में डीसी महाबीर कौशिक ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने उठान समय पर ना होने से खरीद एजेंसी कर्मचारियों की खिंचाई की और भराई के समय सफाई न होने पर मंडी प्रधान को सख्त निर्देश दिए। बाजार, कपास व धान की फसलों की प्रदेश भर की मंडियों में खरीद हो रही है।

बाजरे की खरीद व्यवस्था के साथ कैंटीन व पेयजल व्यवस्था का किया निरीक्षण

खरीद के समय किसानों को किसी तरह की दिक्कत परेशानी या समस्या ना हो, इसको लेकर कही कार्यवाहक सीएम, कहीं नवनियुक्त विधायक तो कहीं आला अधिकारियों ने मंडियों में औचक निरीक्षण किया। बात करें भिवानी की तो यहाँ एकाएक डीसी निरीक्षण करने पहुंचे। उपायुक्त महाबीर कौशिक ने मंडी में बाजरे की खरीद का जायजा लिया। किसानों व आढ़तियों से बात की।

अटल कैंटीन का निरीक्षण किया और यहां लस्सी खरीद कर पी। बाजरे की खरीद के साथ उपायुक्त ने आढ़तियों की मांग पर मंडी के बूस्टिंग स्टेशन का भी जायजा लिया, जो काफी जर्जर हालत में था। इस दौरान डीसी महाबीर कौशिक ने बताया कि बाजरे व कपास की खरीद सुचारू रूप से चल रही है। किसानों व आढ़तियों से समस्याएं जानी तो किसी ने कोई शिकायत नहीं दी। डीसी ने बताया कि भराई के समय बाजरे की सही से सफाई न होने व खरीद के बाद उठान न होने की समस्या सामने आई है।

जिसको लेकर खरीद एजेंसी व मंडी प्रधान को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी में बाजरे की खरीद एमएसपी पर एक लाख मीट्रिक टन की जानी है। अभी तक 11 हज़ार मीट्रिक टन बाजरा खरीदा जा चुका है। डीसी ने कहा कि उठान होते ही किसानों के खाते में पेमेंट की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल तक किसानों के खाते में बाजरे की दो करोड़ रुपये पेयमेंट की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित