- बच्चों में प्रथम पड़ाव से संस्कृति व संस्कार का समावेश जरूरी : महावीर कौशिक
(Bhiwani News) भिवानी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में विवेकानंद हाई स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा अष्टादश गीता श्लोक उच्चारण किया गया। इस अवसर पर भिवानी के उपायुक्त महावीर कौशिक, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम भिवानी सहित अनेक अधिकारी विवेकानंद हाई स्कूल के नर्सरी,एलकेजी,यूकेजी सहित अन्य प्राइमरी कक्षा की नन्ही नन्ही बच्चियों से अष्टादश गीता श्लोक उच्चारण सुन गद गद हुए।
छोटे छोटे बच्चों में अभी से गीता का अनुसरण
उपयुक्त महावीर कौशिक ने स्वयं विवेकानंद हाई स्कूल के विद्यार्थियों के श्लोक उच्चारण की सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि इस विवेकानंद हाई स्कूल के विद्यार्थियों के श्लोक उच्चारण मीडिया,सोशल मीडिया व वाट्सएप ग्रुप पर प्रतिभा देखी गई है, उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बच्चों में अभी से गीता का अनुसरण है तो आगे चलकर यहीं बच्चे हमारी संस्कृति, संस्कार, परम्परा और धर्म ग्रंथो की रक्षा करेंगे।
उन्होंने शिक्षण संस्थान के अध्यापकों को भी बधाई, जिन्होंने विद्यार्थियों को अष्टादश गीता श्लोक से जोड़ने का काम किया है। इस अवसर पर विद्यार्थियों को जिला उपायुक्त महावीर कौशिक ने गीता की पुस्तक एवं मिठाई देकर सम्मान दिया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज व विद्यालय की निदेशक सावित्री यादव ने कहा कि विद्यालय में 3 वर्ष से लेकर 11 वर्ष तक के 108 विद्यार्थियों को अष्टादश गीता श्लोक के लिए ट्रेनर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नेशनल कबड्डी में देव भूमि हिमाचल ने झारखंड को 62 रनों से दी पटखनी