Bhiwani News : भीम आर्मी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, लोहारू हलका कमेटी का गठन

0
125
Bhim Army workers conference organized, Loharu constituency committee formed
लोहारू हलके की गठित कमेटी के सदस्य।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय संत रविदास आश्रम में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भीम आर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर परिवार ने शिरकत की। इस अवसर पर विजय गुरावा को जिला प्रभारी नियुक्त कर उन्हें भिवानी जिला के सभी हलकों में संगठन के टीम तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। लोहारू हल्के की कमेटी का गठन किया भी गया। जिसमे सूबेदार मेजर मंशा राम खरकड़ी, समुन्द्र सिंह पूर्व सरपंच तलवानी, सूबेदार नन्दलाल गिगनाऊ, मा. सतेंद्र बडड़ू को अनुशासन समिति में शामिल किया गया। भीम आर्मी की लोहारू हलका कमेटी में अध्यक्ष, भरतराम बॉक्सर, उपाध्यक्ष, रविन्द्र गोठवाल महासचिव, बजरंग लाल सोहांसड़ा को मनोनीत किया गया वहीं वजीर खरकड़ी, दीपक खरकड़ी, अनिल मनफरा, मिंटू मनफरा, नवीन सोहासड़ा, विष्णु गिगनाऊ, दीपक मीरसिंह लोहारू, परविंदर गुरावा, रविन्द्र मोतिया,राजरूप सिंह लोहारू, सुबेसिंह गुरावा, दीपक घोटड, ओमप्रकाश खालडिय़ा, केशुराम लोहारू, बलवान सिंह को शामिल किया गया। इस अवसर पर भीम आर्मी भिवानी टीम के प्रवीन मेहरा, जुगनू मेहरा, हितेश कुमार, टिंकू चोपड़ा पूर्व जिला प्रधान,सुखविंदर पहलवान पूर्व जिला प्रभारी, आशीष जुई, गुडग़ांव से यशपाल इंजीनियर ने भी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।