Bhiwani News : भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा भिवानी द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

0
140
Bharat Vikas Parishad Main Branch Bhiwani organized Know India Competition
विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथिगण।
  • भारत को जानो प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से 43 टीमों ने लिया भाग : अधिवक्ता ललित शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। भारत विकास परिषद् शाखा भिवानी द्वारा स्थानीय हलवासिया विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्व डा. अनिल आहुजा की पुण्य स्मृति में शाखा स्तर पर भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद् के पश्चिम प्रांत के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष गोपाल कृष्ण पोपली ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि सुनीता आहुजा एवं डा. कपिल शर्मा ने शिरकत की। प्रतियोगिता प्रकल्प के प्रांतीय संयोजक हुकम चंद गोयल एवं डा. विरेंद्र यादव की प्रांत से आई टीम द्वारा प्रतियोगिता का तथा नवीन शर्मा के द्वारा मंच का संचालन कुशलता पूर्वक किया गया।

भारत विकास परिषद् शाखा भिवानी के सचिव अधिवक्ता ललित शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन कनिष्ठ एवं वरिष्ठ दो वर्गों में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से कुल 43 टीमों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ दोनों वर्गों में वैश्य मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम, हलवासिया विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में बाल भवन पब्लिक स्कूल तालू ने तृतीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हनुमान ढाणी ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल ने तृतीय तथा लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान आने वाली विद्यालयों की टीमों के साथ अन्य सभी विद्यालयों से आए कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं को भी स्मृति चिह्न एवं प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। प्रश्न मंच प्रतियोगिता से पूर्व विद्यालय स्तर पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें लगभग पांच हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया।

लिखित परीक्षा में विद्यार्थियों की अधिकतम प्रतिभागिता के लिए वीएसएस पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बजीना को प्रथम, हलवासिया विद्या विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय तथा वैश्य मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला परमार ने अपनी माता की पुण्यतिथि पर की गौसेवा