Bhiwani News : भाकियु लोकशक्ति ने नियमों पर खरा ना उतरने वाले ईट-भट्ठो के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन

0
63
Bhiwani News : भाकियु लोकशक्ति ने नियमों पर खरा ना उतरने वाले ईट-भट्ठो के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, सौंपा ज्ञापन
नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपते भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारी।
  • कमेटी बनाकर जांच व कष्ट निवारण समिति की बैठक उठाया जाए मुद्दा उठाने की मांग की

(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला के नेतृत्व में शुक्रवार को उपायुक्त महाबीर कौशिक को ज्ञापन सौंपकर सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ईट-भट्ठा चलाने वाले लोगों पर शिकंजा कंसने व सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के प्रदेश संयोजक जगबीर घसौला ने कहा कि कुछ ईंट-भट्ठे नियमों को तांक की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

ईट भट्ठे सरकार की तरफ से निर्धारित सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे

उन्होंने कहा कि कुछ ईट भट्ठे सरकार की तरफ से निर्धारित सभी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है तथा खुले आम जीएसटी व इनकम टैक्स की चोरी कर रहे है। यही नहीं यहां पर गैर कानूनी तरीके से बाल मजदूरी भी करवाई जा रही है तथा वेस्ट रबड़, प्लास्टिक व सरसो की पदाड़ी से ईंटे पकाकर जहरीले धुएं से वायु प्रदूषण करके निर्धारित मापदंडों की अवहेलना की जा रही है।

उन्होंने मांग करते हुए स्वास्थ्य, श्रम, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों की एक कमेटी बनाकर जांच करवाई जाए तथा यह मुद्दा कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी उठाया जाए तथा जांच में जो भी ईट-भट्ठे नियमों पर खरा नहीं उतरते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रदूषण में भारी वृद्धि 

जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि सरकार द्वारा ईंट भट्टों को पूर्ण रूप से बंद करने के आदेश के बावजूद कुछ भट्टा मालिक गैरकानूनी रूप से अपने भट्टों को संचालित कर रहे हैं, जिससे प्रदूषण में भारी वृद्धि हो रही है।

सरकार द्वारा ईंट भट्टों को कए मार्च से चालू करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ भट्टे पहले से ही संचालन में हैं। इस पर प्रशासन और संबंधित विभागों की लापरवाही स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। इस मौके पर उपायुक्त ने इस मामले में जांच व उचित कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए। महासचिव रणवीर फौजी सहित अन्य पदाधिकारी भी साथ रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन