- किसानों के ट्यूबवेलों पर बिजली शेड्यूल का समाधान करने की मांग की
(Bhiwani News) लोहारू। मंगलवार को भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने भाकियू के जिला प्रधान मेवासिंह आर्य के नेतृत्व में भिवानी में बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र लांबा को किसानों की बिजली समस्या को मांग पत्र सौंपकर ट्यूबवेलों पर बिजली शेड्यूल का समाधान करने की मांग की है। यदि समाधान नहीं हुआ तो किसान धरना प्रदर्शन करने को मजूबर होने की चेतावनी भी दी गई है।
रबी की फसल के लिए किसानों को पूर्व में निगम द्वारा निर्धारित बिजली सप्लाई के लिए शैड्यूल जारी किया था
भाकियू के जिला प्रधान मेवासिंह आर्य, खंड प्रधान रवींद्र कस्वां, आजाद सिंह भूंगला, रामसिंह शेखावत, मंदरूप सिंह नेहरा आदि ने बताया कि रबी की फसल के लिए किसानों को पूर्व में निगम द्वारा निर्धारित बिजली सप्लाई के लिए शैड्यूल जारी किया था।
इसके तहत दिन के समय सुबह 10 बजे से सायं 6 बजे तक और रात के समय रात 2 बजे से सुबह 6 बजे तक ट्यूबलों पर बिजली की सप्लाई होती थी जिसमें पशुओं को सुबह सायं पीने के लिए ताजा पानी मिल जाता था। उन्होंने कहा कि अब विभाग द्वारा बिजली का शैड्यूल बदल दिया गया। इससे किसानों के पशुओं के लिए पानी की समस्या और रात के समय कड़ाके की ठंड में पानी देना मुश्किल हो गया है।
सर्दियों के मौसम को देखते हुए पशुओं को भी पीने के लिए पानी नहीं मिलता
उन्होंने कहा कि अब सर्दियों के मौसम में शेड्यूल बदल कर दिन में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और रात में साढ़े नौ बजे से शुरू सुबह साढ़े पांच बजे तक आठ घंटे सप्लाई दी जाती है। जिसमें cहै। सर्दी के मौसम में किसान को भी अपनी फसलों की सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
किसानों ने पूर्व निर्धारित शैड्यूल के आधार पर ही बिजली सप्लाई करने की मांग की है। साथ ही किसानों ने विभाग को चेतावनी भी दी है कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।
यह भी पढ़ें : Jind News : स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ 2020 से लगातार नप को लिख रहा पत्र