Bhiwani News :निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर में भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन

0
205
Bhajan Sandhya and Vishal Bhandare organized in Shri Shyam Temple under construction
कैप्शन:- भजन संध्या में प्रस्तुति देते भजन गायक कमल कान्हा तथा गायकों का सम्मान करते लखदातार ग्रुप के सदस्य। 

(Bhiwani News ) सतनाली। कस्बे के बस स्टैंड के नजदीक निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर में वीरवार को लखदातार ग्रुप व क्षेत्रवासियों के सहयोग से द्वादशी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ बाबा श्याम की विशेष पूजा अर्चना के बाद बाबा को प्रसाद का भोग लगाकर किया गया। इस दौरान सतनाली सहित क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने दाल चूरमे का प्रसाद चखा तथा बाबा श्याम मंदिर में शीश नवाकर मन्नत मांगी।

विशाल भंडारे में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा, जिला पार्षद बाबा वचनाई नाथ सहित अनेक प्रबुद्धजनों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की तथा बाबा श्याम मंदिर निर्माण के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इससे पूर्व वीरवार सांय मंदिर परिसर में देवशयनी एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन कर बाबा को भजनों के माध्यम से रिझाया गया।

गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया

भजन संध्या में बाबा की ज्योत प्रज्वलित समाजसेवी ओमप्रकाश फौजी दिल्लीवाले ने की। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में बाबा श्याम के प्रति अगाध आस्था का प्रमाण है कि सतनाली में बाबा श्याम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर निर्माण में उन्होंने एक लाख 51 हजार रुपये की राशि दान स्वरूप भेंट की तथा कहा कि वे अपना हर संभव सहयोग मंदिर कमेटी को निर्माण हेतु देंगे। भजन संध्या में अलवर से कमल कान्हा ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया। इस दौरान कमल कान्हा व आशीष शर्मा ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी तथा श्रद्धालुओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, देवों में देव हजारो है बजरंगबली का क्या कहना, शीश के दानी, महा बलवानी, खाटू वाले श्याम, तेरा जयकारा है, पूरा है भरोसा, मेरी हार नहीं होगी, घुंघटियो आडे आ गयो जी, थाने देख कोनी पाई बाबा श्याम सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति पर भक्त झूमते नजर आए। इस मौके पर दीवान सिंह शेखावत, मुन्ना भाई शेखावत, एडवोकेट पवन शेखावत, लखदातार ग्रुप प्रधान करूण वालिया, नीरज शर्मा, विक्रम प्रजापत सहित लखदातार ग्रुप के सभी सदस्य व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।