Bhiwani News : गौमुख गंगोत्री से गंगाजल लेकर पदयात्रा कर पहुंचे भगत श्याम लाल वर्मा का लोहारू में हुआ स्वागत

0
142
Bhagat Shyam Lal Verma who reached Loharu after walking with Ganga water from Gaumukh Gangotri was welcomed
भगत श्याम लाल वर्मा का स्वागत करते हुए शहर के गणमान्य लोग।
  •  21 दिन की यात्रा कर श्री खाटू श्याम मंदिर में चढाएंगे गंगाजल
(Bhiwani News ) लोहारू। भगत श्याम लाल वर्मा गौमुख गंगोत्री से गंगाजल लेकर पद यात्रा करते हुए 16 दिन बाद लोहारू पहुंचे। उनके लोहारू आगमन पर श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल व शहर के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। भगत श्याम लाल वर्मा की यह दूसरी पदयात्रा है जो वे 21 दिन में पूरी करने वाले हैं।
भगत श्याम लाल वर्मा ने बताया कि यह उनकी दूसरी पद यात्रा है इससे पहले वे विगत वर्ष भी गौमुख गंगोत्री से गंगाजल लेकर पदयात्रा करते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर में गंगाजल चढ़ा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे हर रोज 40 से 50 केएम की पदयात्रा करते हैं। उनकी पूरी पदयात्रा करीब 800 केएम की होने वाली है। इस दौरान वे केवल एक समय का भोजन करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी खाटू श्याम बाबा में अपार आस्था है जिसके चलते वे दूसरे वर्ष भी इस यात्रा को कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गंगाजल को लेकर श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर में वे 3 अगस्त को पहुंचकर श्री खाटू श्याम बाबा को गंगाजल अर्पित करेंगे। श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल व शहर के गणमान्य लोगों ने भगत श्याम लाल का जोरदार स्वागत किया और उनको मंडल की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल के प्रधान सुभाष सैनी, रोहताश वर्मा, महेंद्र शर्मा, बाबूलाल बड़सीवाल, सुरेश वर्मा, देवीलाल सैनी, संजय, धर्मपाल, मदन कुमार, महेंद्र सैनी ने बताया कि श्याम लाल वर्मा बाबा के अनन्य भक्त हैं उनकी भक्ति भावना से प्रभावित होकर उनका स्वागत किया गया है।