Bhiwani News : दि ऑकवुड स्कूल में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
128
Beti Bachao-Beti Padhao awareness program organized at The Oakwood School
विद्यार्थियों को संबोधित करते प्राचार्य सज्जन भारद्वाज।

(Bhiwani News) भिवानी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेवारी को गंभीरता से समझना होगा तथा इस दिशा में अपने कदम बढ़ाने होंगे, तभी हम भविष्य में इस अभियान को सार्थक कर पाएंगे। इसी कड़ी में स्थानीय हांसी रोड़ स्थित दि ऑकवुड स्कूल में शनिवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नई पीढ़ी को संस्कार संपन्न बनाने के लिए विद्यालय सर्वथा उपयुक्त स्थान : प्राचार्य सज्जन भारद्वाज

इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य सज्जन भारद्वाज ने अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को संस्कार संपन्न बनाने के लिए विद्यालय सर्वथा उपयुक्त स्थान है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में आयोजित होने वाले इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम युवा पीढ़ी पर खासा प्रभाव डालते है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लघु नाटिका के माध्यम से समाज में व्याप्त लडक़े और लडक़ी में भेदभाव की भावना को रेखांकित करते हुए उससे होने वाले दुष्परिणामों को परिचित करवाने का सार्थक प्रयास किया गया। जिसमें कक्षा आठवीं व नवमी के छात्रों ने भाग लिया।

इसी अवसर पर छात्रा अनुष्का में अपने विचार रखते हुए देश में 2015 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। बच्चों को इस अवसर पर समाज में भेदभाव से होने वाले दुष्परिणाम तथा उनसे बचाव के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई।

इसी अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सराहनीय योगदान के लिए भैया तेजस, रितिका सांगवान, मानसी,दीक्षित, सृष्टि, दिया ओंसी को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय निदेशक दिनेश सिंह, मैनेजमेंट सदस्य विक्रम राणा व मानवेंद्र सिंह सहित संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।