Bhiwani News : राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर को किया सम्मानित

0
117
Bhiwani News : राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर को किया सम्मानित
हरियाणा की लडक़ों की टीम के बेस्ट रैडर सात्विक नरवाल को सम्मानित करते डा. फूल सिंह धनाना व अन्य गणमान्य लोग।
  • सात्विक नरवाल की उपलब्धि अन्य युवाओं को खेलों के प्रति करेंगी प्रेरित : डा. फूल सिंह धनाना

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा के युवाओं ने खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है। जिसके चलते अब हरियाणा को विश्व भर में खेलों के हब के रूप में जाने जाना लगा है। जिसका उदाहरण एक बार फिर से हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में विजय परचम लहराकर दिया।

जिसके लिए वे बधाई व सम्मान के पात्र है। यह बात स्थानीय सेक्टर-13 के निवासी डा. फूल सिंह धनाना ने राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता हरियाणा की टीम के बेस्ट रेडर सात्विक नरवाल को सम्मानित करते हुए कही। डा. फूल सिंह ने कहा कि भिवानी में पांच दिनों तक आयोजित हुई राष्ट्रीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता में लडक़े व लड़कियां दोनों वर्गो में ही हरियाणा की टीमों ने जीत हासिल की।

शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश के बेस्ट रैडर का खिताब अपने नाम किया

जिसके लिए टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी बधाई व सम्मान के पात्र है। उन्होंने बताया कि लडक़ों के टीम में सात्विक नरवाल ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश के बेस्ट रैडर का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि सात्विक नरवाल की यह उपलब्धि अन्य युवाओं के खेलों की तरफ आकर्षि होगी तथा युवा खेलों में भागीदारी करके राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे।

इस मौके पर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा, विरेंद्र प्रधान डीपीई, पीटीआई विनोद पिंकू तिगड़ाना, रविंद्र बाऊजी, सत्यवान ठेकेदार, दलबीर फौजी, मैनेजर विजय श्योराण, जगबीर ग्रेवाल डीएसपी, भूपेंद्र कोच ने रामकिशन शर्मा ने सात्विक नरवाल सहित दोनों वर्गो की टीमों के सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आंगनवाड़ी केंद्रों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक आयोजित