Bhiwani News : चुनावी नतीजों से पहले लोहारू में हलवाईयों ने तैयार करने शुरू किए लड्डू

0
124
Before the election results, confectioners in Loharu started preparing laddus
मिष्ठान भंडार पर लड्डू बनाने में जुटा कारीगर।
  • अकेले लोहारू शहर में तैयार हो रहे हैं करीब 10 क्विंटल लड्डू

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू विधानसभा सहित आज पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे है। लोहारू में कांटे की टक्कर के बीच किसी भी प्रत्याशी की जीत के दावे नही किए जा रहे है लेकिन लोहारू के हलवाईयों ने पहले ही जीत के लिए लड्डू तैयार करने शुरू कर दिए हैं। अकेले लोहारू शहर की बात की जाए तो यहां करीब 10 क्विंटल लड्डू एडवांस में तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि हलवाईयों को किसी प्रकार की एडवांस बुकिंग नहीं मिली है परंतु उनका मानना है जीतने वाला प्रत्याशी लड्डू जरूर खरीदने वाला है।

लोहारू के सभी मिष्ठान भंडार के मालिक अन्य मिठाईयां छोड़ कारीगरों से लड्डू बनवा रहे हैं। इनका कहना है कि नतीजे चाहे कुछ भी हो इनके लड्डू तो बिक ही जाएंगे। चुनाव परिणामों के बाद उनको जैसे ही एडवांस ऑर्डर मिलेगा ऑर्डर मिलने पर भी लड्डू बनाने की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। रॉ मैटेरियल तैयार कर लिया गया है। नतीजे आते ही कड़ाहे चढ़ा दिए जाएंगे। कारीगरों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं और लड्डू बनाए जा रहे हैं। बता दें कि लोहारू विधानसभा की सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है बीजेपी और कांग्रेस में टफ मुकाबला है।

जीतने वाला प्रत्याशी अपने समर्थकों को मिठाई जरूर खिलाने वाले हैं ऐसे में अनुमान के अनुसार अकेले लोहारू शहर में करीब 10 क्विंटल से अधिक लड्डू तैयार होने शुरू हो गए हैं। लोहारू विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा दोनों में ही कड़ा मुकाबला है। कांग्रेस और भाजपा दोनों की ओर से इस बार लड्डुओं के एडवांस आर्डर नहीं दिए गए हैं। जीत के प्रति आश्वस्त प्रत्याशियों ने अपने वर्करों की ड्यूटी लगा रखी है कि कि सुबह 11 बजे के बाद रुझानों को देखते हुए लड्डू के ऑर्डर दे दिए जाएं। वहीं आम आदमी पार्टी व जजपा और इनेलो खेमे में चुनाव नतीजों से पहले ही खामोशी छाई हुई है।

फूल वालों ने भी कर रखी है तैयारी

लड्डुओं के साथ-साथ फूल वालों ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। फूल वालों ने रोजाना की तुलना में 3 गुना अधिक गेंदे के फूलों के आर्डर एडवांस में दिए हैं। सुबह दिल्ली, पिलानी, चिड़ावा और आसपास से फूलों की गाडिय़ां आ जाएंगी। गेंदे के अलावा गुलाब की पंखुडिय़ों के भी आर्डर दिए गए हैं। गेंदे के फूल का भाव करीब 150 रुपये किलो हैं। जो चुनावी नतीजों के बाद डिमांड के अनुसार भाव बढ़ सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : मतगणना करवाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां की पूर्ण, बोर्ड परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र