(Bhiwani News) भिवानी। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन एवं जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार के नेतृत्व में रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा शनिवार को स्थानीय पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग के तहत एनएसक्यूएफ की छात्राओं के लिए एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस मौके पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने छात्राओं को बेहोश होने पर क्या करे, बहते हुए खून को रोकने, हड्डी टूटने पर, सांस बंद हो जाने पर सीपीआर देने की जानकारी शिविर में दी गई।
छात्राओं को दी बहते हुए खून को रोकने व सीपीआर सहित अन्य प्राथमिक उपचार की जानकारी
बेसिक फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग जागरूकता सेमिनार का महत्व बताते हुए जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक युवा को प्राथमिक उपचार की जानकारी होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जीवन में कभी ना कभी ऐसी स्थिति जरूरी आती है, तब प्रत्येक जन को इस जानकारी की आवश्यकता पड़ती है।
आपातकाल के समय घायलों का जीवन बचाने के लिए प्राथमिक उपचार का ज्ञान जरूरी : प्रदीप कुमार
उन्होंने कहा कि आज की भागादौड़ भरे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर युवक-युवतियों को प्राथमिक उपचार की जानकारी होगी तो वे आपातकाल के समय किसी की जान बचाने में सक्षम होगे। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य कुलवंत कौर ने जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव व टीम के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता सेमिनार विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है। इस अवसर पर स्वीटी वर्मा, अंजू बाला, मनोज, प्रकाश, नरेंद्र सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल