Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई बसंत पंचमी

0
61
Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल में हर्षोल्लास से मनाई गई बसंत पंचमी
बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल परिसर में बसंत पंचमी के अवसर पर उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित के साथ बच्चें।

(Bhiwani News) भिवानी। बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल परिसर में बसंत पंचमी का पर्व पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्या श्रीमती सरस्वती दीक्षित ने यजमान की भूमिका निभाई और विद्यार्थियों को संबोधित किया। मां सरस्वती की आराधना करते हुए संस्कृत अध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है।

यह दिन नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक

उपप्राचार्या ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह पर्व ज्ञान, विद्या, संगीत और कला की देवी सरस्वती की उपासना का दिन है। उन्होंने समझाया कि यह दिन नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मकता का प्रतीक है, जिसे शिक्षा और आध्यात्मिक उन्नति के लिए समर्पित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व से हमें निरंतर सीखने, अनुशासन और परिश्रम की प्रेरणा लेनी चाहिए।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बसंत पंचमी न केवल प्रकृति में बदलाव का संकेत देती है, बल्कि यह हमारे जीवन में नवाचार, सृजनशीलता और आत्मज्ञान का भी प्रतीक। बसंत पंचमी का विस्तार से वर्णन करते हुए इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को इस पर्व के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षा और ज्ञान की आराधना से व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्राचीन भारतीय शिक्षण पद्धति का हिस्सा : प्रो. बलदेव राज कंबोज