(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव सांगा स्थित एचएन मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में शनिवार को बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या रजनी खेड़ा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने मां शारदा की आराधना के पुष्प अर्पित कर व श्लोक उच्चारण द्वारा विद्यालय का वातावरण मनमोहक व भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चें पीले वस्त्र पहन व पीले फूल हाथ में लिए अलग ही छटा बिखेर रहे थे।
एकता, उल्लास, एकाग्रचित व ताजगी का संदेश देता बसंत पंचमी का पर्व : प्राचार्या रजनी खेड़ा
इस दौरान विद्यार्थियों व सभी स्टाफ सदस्यों ने मिलकर मां सरस्वती की उपासना की एवं विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्राचार्या रजनी खेड़ा ने बताया कि माघ माह के 5वें दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें एकता, उल्लास, एकाग्रचित व ताजगी का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में नमन कर विद्या का वरदान प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि आज के दिन मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए, इससे हमारी बुद्धि निर्मल रहती है तथा सकारात्मक सोच का विकास होता है। इस अवसर पर रमेश कुमार मंदेरना, नरेश सोलंकी, कैप्टन अनिल फौगाट, परमेंद्र मंदेरना, संदीप फौगाट सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: OPPO K12x 5G पर बेहतरीन डिस्काउंट, देखें फीचर्स