- चमार समाज के कोहिनूर रहबर बाबू मंगू राम मुग्गोवालिया की जयंती पर किया नमन
(Bhiwani News) भिवानी। वंचित वर्ग को जमीन का अधिकार दिलाने व उनके लिए शिक्षा के दरवाजे खोलने वाले चमार समाज के कोहिनूर महान रहबर बाबू मंगू राम मुग्गोवालिया की जयंती पर मंगलवार को स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए परिषद के राष्ट्रीय महासचिव, सलाहकार समिति के सदस्य व राज्य आयुक्त मानवाधिकार डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि बाबू मंगू राम का जन्म 14 जनवरी 1886 को पंजाब के होशियारपुर जिले के मुग्गोवाल गांव में हुआ था।
दलित समाज को संगठित कर उन्हें समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान के मार्ग पर अग्रसर किया
वे भारतीय एससी आंदोलन के प्रमुख नेता और आदि धर्म आंदोलन के संस्थापक थे। उन्होंने समाज में फैले जातिगत भेदभाव और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया और दलित समाज को संगठित कर उन्हें समानता, शिक्षा और आत्मसम्मान के मार्ग पर अग्रसर किया।
उनके नेतृत्व में आदि धर्म मंडल की स्थापना हुई, जिसने समाज सुधार और जागरूकता फैलाने का कार्य किया। डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि बाबू मंगू राम मुग्गोवालिया ने शिक्षा को अनुसूचित जाति वर्ग की प्रगति का मुख्य साधन माना और हर व्यक्ति को शिक्षित करने पर जोर दिया। उनके विचार और संघर्ष आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।
इस अवसर पर मनोज गुजनरानी, रविंद्र वैद, रवि, हरदीप मुंढाल, तेजवीर मुंढाल, दलबीर नंबरदार, अशोक लोहनी, दीपक चंदावास, दीपक लालावास, अजय नवोदित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राज्य सरकार की भावना के अनुरूप कार्य करें अधिकारी : उपायुक्त महावीर कौशिक