(Bhiwani News) भिवानी। महम रोड़ लठियावाली जोहड़ी में बाबा जीतनाथ के 57वें भंडारे व हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश तंवर जीएम ने बताया कि यहां पर 23 नवंबर को बाबा जीतनाथ की याद में हर वर्ष भंडारे व हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाता है।
बाबा लठिया वाली जोहड़ी पालुवास गांव का एक प्रमुख तीर्थ स्थल
जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण, श्रद्धालु व साधूसंत भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि बाबा लठिया वाली जोहड़ी पालुवास गांव का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है यहां पर आस- पास की हजारों औरते गोपिका स्नान के लिये इस तीर्थ पर आती है और श्रद्धा से डुबकी लगाती है। इससे उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। यह स्थल बाबा जीतनाथ की तपोभूमि रहा है और गाँव पालुवास अनेक साधु संतों की तपोभूमि रहा है। उन्होंने बताया कि हवन-यज्ञ व भंडारे के सफल आयोजन में समस्त ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर सरपंच रणबीर फौजी,पूर्व सरपंच कंवरपाल, पूर्व सरपंच राजल, मंडल अध्यक्ष दिनेश, ओमप्रकाश, नवीन फौजी, कविंद्र फोजी,परमा, सतीश समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : 26 नवम्बर का दिन संविधान दिवस के रूप में मनाया जाएगा-अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह की हुई शुरुआत