Bhiwani News : आजाद वाल्मीकि धनाना हुए भाजपाई, सीएम सैनी ने पटका पहनाकर किया स्वागत

0
66
Bhiwani News : आजाद वाल्मीकि धनाना हुए भाजपाई, सीएम सैनी ने पटका पहनाकर किया स्वागत
आजाद वाल्मीकि धनाना को पटका पहनाकर भाजपा ज्वाईन करवाते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी।

(Bhiwani News) भिवानी। कस्बा बवानीखेड़ा से पूर्व प्रत्याशी आजाद वाल्मीकि धनाना ने बुधवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ज्वाईन की। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आजाद वाल्मीकि धनाना को भाजपा का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया तथा कहा कि आजाद वाल्मीकि धनाना एक वरिष्ठ नेता है, जिन्हे राजनीति का अच्छा-खासा अनुभव है। ऐसे में उनके भाजपा ज्वाईन करने से निश्चित तौर पर भाजपा मजबूत होगी तथा नगर पालिका चुनाव में जीत की तरफ अग्रसर हुई है।

भाजपा प्रत्याशी सुंदर अत्री के पक्ष में मतदान की अपील

बता दे कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को कस्बा बवानीखेड़ा में भाजपा प्रत्याशी सुंदर अत्री के पक्ष में मतदान की अपील करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आजाद वाल्मीकि धनाना को भाजपा ज्वाईन करवाई तथा जनसभा को संबोधित किया।

इस मौके पर आजाद वाल्मीकि धनाना ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ जिला अध्यक्ष मुकेश गौड, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर धूपड़, पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल, सहित अन्य शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया तथा कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी की जनहित की सोच एवं कार्यप्रणाली से काफी प्रभावित है।

जिसके चलते उन्होंने आज भाजपा ज्वाईन की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुंदर अत्री के पक्ष में एकतरफा माहौल बना हुआ है तथा इस चुनाव में सुंदर अत्री भारी बहुमत से विजयी होंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : टीआईटीएस में 27-28 फरवरी को होगा उद्यमिता जागरूकता अभियान