- जिला के 30 सरकारी विद्यालयों में दिया जा रहा है प्रशिक्षण : सचिव प्रदीप कुमार
(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त एवं रेडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में गांव हालुवास देवसर माजरा स्थित वीर सूबेदार धर्म सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक दिवसीय बेसिक फस्र्ट एड एवं सडक़ सुरक्षा विषय पर जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग प्रवक्ता डा. हरेंद्र सिंह पुनिया द्वारा जानकारी दी गई। यह जानकारी देते हुए भिवानी रैडक्रॉस के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि सेंट जॉन एंबुलेंस (इंडिया) हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के आदेशानुसार शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला के 30 सरकारी विद्यालयों में फस्र्ट एड का प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार व उनकी टीम में शामिल फस्र्ट एड प्रवक्ताओं द्वारा दिया जा रहा है, ताकि बच्चों को प्राथमिक उपचार एवं सडक़ सुरक्षा के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आज के मशीनरी युग में हमे फस्र्ट एड का ज्ञान होना जरूरी है, ताकि आपातकाल के समय किसी की जान बचाई जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान द्वारा प्रवक्ता द्वारा विद्यार्थियों को बेहोश होने पर क्या व कैसे फस्र्ट एड दें, बहते हुए खून को रोकने, हड्डी टूट में फस्र्ट एड देने, सांस बंद हो जाने पर तुरंत सीपीआर देने, इमरजेंसी नंबर की जानकारी, वैध चालक लाइसेंस होने पर ही गाड़ी चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, नशे व नींद में गाड़ी ना चलाने, चलती गाड़ी में धूम्रपान ना करने, निर्धारित गति से चलना, ओवर लोड गाड़ी ना चलाने, लाल बत्ती पर ठहरने, रात को डिप्पर का प्रयोग करने आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका निशा मेहरा, कृष्ण कुमार, कल्पना, उर्मिला, अनुराग सहित सभी विधार्थियों मौजूद रहे।