Bhiwani News : विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला रैडक्रॉस भवन में जागरूकता सेमिनार का आयोजन

0
58
Bhiwani News : विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला रैडक्रॉस भवन में जागरूकता सेमिनार का आयोजन
टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के अभियान में सहयोग की शपथ लेते नागरिक।
  • नियमित ईलाज व दवाईयां लेने पर टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी : सचिव प्रदीप कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस के अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा सोमवार को जिला उपायुक्त एवं रैडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष महाबीर कौशिक के मार्गदर्शन में स्थानीय रैडक्रॉस भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने की। इस सेमिनार का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इसकी रोकथाम, उपचार और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना था।

क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी

इस मौके पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने टीबी के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है, जो समय पर सही इलाज न मिलने पर गंभीर रूप ले सकती है। उन्होंने बताया कि टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते मरीज इलाज को पूरा करे और नियमित दवाएं ले।

इसके अलावा, पोषण और स्वच्छता पर भी जोर दिया गया, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए समुदाय की भागीदारी जरूरी है और यह अभियान तभी सफल होगा जब लोग समय पर जांच कराएं और सरकार की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर सैकड़ो युवक-युवतियों को रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।

यह भी पढ़ें : Jind News : पोषण ट्रैकर एप पर फोटो कैप्चर के विरोध में उतरी आंगनबाड़ी वर्कर, विभाग के खिलाफ की नारेबाजी